पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते नज़र आते हैं लेकिन इस बार खुद ही अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान की तुलना करते हुए कहा— भारत एक चमकती मर्सिडीज की तरह तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, जबकि पाकिस्तान एक बजरी से लदा ट्रक है।
Asim Muneer का मक़सद पाकिस्तान को ताकतवर दिखाना था लेकिन तुलना का अंदाज ऐसा था कि वे खुद ही ट्रोल हो गए उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि….. अगर बजरी से लदा हुआ ट्रक किसी कार को टक्कर मारे तो ज्यादा नुकसान किसका होगा?

भारत के अलावा पाकिस्तान की जनता का कहना है कि सेना प्रमुख ने खुद ही देश की बेइज्जती कर दी। उन्होंने खुद ही स्वीकार कर लिया कि भारत पाकिस्तान से बेहतर है! एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि Asim Muneer के बयान का ये ही सच है कि भारत एक मरसडीज़ है और पाकिस्तान एक बजरी से लदा ट्रक उसके बाद सारी बाते भ्रम हैं! एक अन्य यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान कम से कम अपनी सच्चाई तो जानता है वे जानते है कि वे एक कचरे से लदे हुए ट्रक के अलावा और कुछ नहीं हैं, एक यूजर ने कहा कि खुद ही अपनी बेज्जती करवा रहें हैं
जानकारी हो कि Asim Muneer धमकी भी दें चुके हैं कि हम डूबेंगे तो आधी दुनियां को साथ ले जाएंगे,असल में पाकिस्तान की आर्थिक हालत, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी मानकों पर स्थिति बेहद कमजोर है। इसी वजह से उनका ये बयान मज़ाक का कारण बन गया।
Written by– Journlist Eram
